दो मार्च को बन्द रहेंगे मदिरालय
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_480.html
जौनपुर । जिला मजिस्टेªट अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बताया कि होलिका दहन एवं होली के अवसर पर कानून व्यवस्था एवं लोक शन्ति बनाये रखने के निमित्त जनपद की समस्त देशीशराब, विदेशी मदिरा, वियर, भाॅग ताड़ी एवं माॅडल शाप्स तथा बार के अनुज्ञापनों को दिनांक 2 मार्च को बन्द रहेगी। इस प्रकार दुकानों को बन्द रखने के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिकर नियमानुसार देय नही होगा।