पूविवि के अभ्यर्थियों के लिये निःशुल्क सिविल सर्विसेज कोचिंग की मिली सौगात

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय बहुत शीघ्र ही ओबीसी, एससी, एसटी एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले सामान्य वर्ग के प्रशासनिक सेवा में जाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिये निःशुल्क सिविल सर्विसेज कोचिंग प्रारम्भ कर रहा है। सिविल सर्विसेज कोचिंग के समन्वयक व पूर्व प्राचार्य डा.ॉमनराज यादव ने बताया कि इस हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र मांगे गये हैं। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है। आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने सिविल सर्विसेज 18 के लिये आवेदन किया है, उन्हें कोचिंग प्रवेश में वरीयता दी जायेगी। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति डा. राजाराम यादव के विजन और इस पहल के लिये खुशी जताते हुये कहा कि पूर्वांचल के विद्यार्थियों के लिये इससे बड़ी उपलब्धि और क्या हो सकती है। सामान्य अध्ययन एवं सी-सैट सहित समस्त प्रशासनिक सेवाओं के लिये इस निःशुल्क कोचिंग में सर्वोत्तम व्यवस्था की जा रही है। 5 मार्च से कोचिंग में कक्षाएं प्रारम्भ हो जायेगी। विदित हो कि यूपीएससी द्वारा हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है।  इसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिये अधिकारियों का चयन किया जाता है। यूपीएससी के वर्ष 2018 के परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 3 जून 2018 को निर्धारित की गयी है।

Related

news 2470533142807831342

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item