थानागद्दी क्षेत्र में चोर सक्रिय, फिर टूटे दुकान के ताले
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_472.html
जौनपुर।
केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी पुलिस चौकी क्षेत्र क्षेत्र में
पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं जिसके
चलते क्षेत्र में चोरी की घटनाएं निरन्तर बढ़ रही हैं। शाम ढलते ही चोर
किसी न किसी को अपना शिकार बनाने की जुगत में लग जाते हैं। घटना को अंजाम
देने के बाद चोर आसानी से निकल भी जाते हैं। इसी क्रम में बीती रात चोरों
ने थानागद्दी बाजार के बीच चौराहे पर स्थित बेहड़ा निवासी भूपेश शुक्ला की
मोबाइल की दुकान का शटर काटकर लगभग 2.5 लाख रूपये का सामान पार कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के घण्टे भर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना करते
हुये हमेशा की तरह चली गयी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही केराकत कोतवाल
शशिभूषण राय मौके पर पहुंचकर मामले का जल्द खुलासा करने का आश्वासन देकर
चले गये। लोगों का कहना है कि क्षेत्रीय पुलिस इस समय निष्क्रिय है। पुलिस
की सक्रियता बढ़ती है तो आये दिन क्षेत्र में वारदातों को अंजाम दे रहे
चोरों को आसानी से पकड़ा जा सकता है।