प्रेमी जोड़े को पुलिस ने पकड़ा
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_456.html
जौनपुर। लाइन बाजार थाना पुलिस ने लगभग एक पखवारे पूर्व घर से भागे प्रेमी
जोड़े को मंगलवार को सवेरे रोडवेज परिसर के पास से पकड़ लिया। इस संबंध में
थाने में पहले से ही अपहरण का मुकदमा दर्ज है। पुलिस का कहना है कि युवती
बालिग है। बुधवार को उसका न्यायालय में बयान दर्ज कराया जाएगा। उसी के आधार
पर आगे कार्रवाई की जाएगी। थाना क्षेत्र के एक गांव से गत 2 फरवरी को
युवती और युवक घर से भाग गए। युवती के पिता ने थाने में तहरीर देकर अपरहरण
का मुकदमा दर्ज कराया। तभी से तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर
रोडवेज के पास से प्रेमी युगल को पकड़ लिया। आरोपी युवक को पुलिस हिरासत में
लिए हुए है। युवती को महिला थाना में रखा गया है।