बदमाशों ने व्यवसायी पर चलाई गोली

 जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र खमपुर गांव के पास सोमवार की देर रात बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यवसायी की हत्या के इरादे से लक्ष्य कर गोली चला दी। वह बाल-बाल बच गया। ग्रामीणों के जुटने पर हमलावर फरार हो गए।
क्षेत्र के अटौली गांव निवासी राकेश यादव की कुशहां बाजार में कपड़े की दुकान है। दुकान बंद कर बाइक से घर लौटते समय खमपुर गांव के पास घात लगाकर पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर राकेश पर गोली चला दी। निशाना चूक जाने से वह बाल-बाल बच गए। गोली चलने की आवाज सुन कर ग्रामीण जुटने लगे तो बदमाश खुद को घिरता देख बाइक मोड़ कर कुशहां की तरफ भाग गए। मौके पर आए पुलिस कर्मियों ने काफी भाग-दौड़ की लेकिन हमलावरों का सुराग नहीं मिला। व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। राकेश दो बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुके हैं। प्रभारी एसओ विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि मामला संदिग्ध है छानबीन की जा रही है।

Related

news 7716641408449941850

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item