क्रय-विक्रय सहकारी समिति के चुनाव में धांधली का आरोप
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_422.html
जौनपुर।
जनपद के करंजाकला क्षेत्र के पतहना निवासी रणविजय सिंह ने जिलाधिकारी सहित
तमाम सम्बन्धित अधिकारियों से क्रय-विक्रय सहकारी समिति देवचन्दपुर
चौकियां के चुनाव में धांधली किये जाने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता के
अनुसार जिला सहायक सहकारी निर्वाचन अधिकारी के समक्ष क्रय-विक्रय सहकारी
समिति में चुनाव प्रक्रिया के अन्तर्गत सदस्य हेतु नामांकन शुरू हुआ।
निर्धारित समय प्रातः 10 से शाम 4 बजे रहा लेकिन लगभग साढ़े 12 बजे कभी बसपा
में मगर अब भाजपा में अपनी अच्छी रसूख रखने वाले एक नेता चुनाव अधिकारी को
अपने साथ लेकर आये और जिला सहायक सहकारी निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त
किये गये विकास खण्ड अधिकारी डोभी की गाड़ी में बैठकर कहीं चले गये। इसके
बाद आकर अपने 8 परिचितों का नामांकन पत्र पेटी में डालकर शेष को लौट जाने
को कह दिये। इसका विरोध करने पर विकास खण्ड अधिकारी ने कहा कि समय समाप्त
हो गया जबकि समय 4 बजे तक रहा। इस तरह की धांधली को लेकर पीड़ित लोगों ने
जिलाधिकारी सहित मुख्य निर्वाचन आयुक्त उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति
निर्वाचन आयोग लखनऊ, मण्डलीय सहकारी निर्वाचन अधिकारी/संयुक्त आयुक्त एवं
संयुक्त निबन्धक सहकारिता वाराणसी और जिला सहायक सहकारी निर्वाचन
अधिकारी/सहायक आयुक्त एवं जिला सहायक निबन्धक सहकारिता से शिकायत करते हुये
कार्यवाही करने की मांग किया है।