स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम पहुंची जौनपुर , की जाँच पड़ताल

जौनपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका जौनपुर में सोमवार को स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम पहुंची। नगर पालिका कार्यालय में मौके पर अधिकारियों ने अभिलेखों की जांच कर प्रपत्रों को ऑनलाइन अपलोड कर टैग किया। हर चीज का बारीकियों से निरीक्षण किया। टीम की कार्यप्रणाली से स्थानीय अधिकारियों के पसीने छूट रहे थे।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में इस बार भारत के 4041 नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत को शामिल किया गया है। इसमें जिले की नौ नगर पंचायत को शामिल किया गया है। केंद्रीय तीन सदस्यीय टीम को 12 फरवरी को उपस्थित होना था लेकिन सिर्फ एक सदस्य ही पहले दिन पहुंचे। सीनियर असेसर सुभांशु सिंह  ने नगर पालिका में अभिलेखों की जांच की। सभी ने फाइलों की जांचकर आकड़ा देखा। उन्होंने नगर पालिका में वर्ष 2018 में होने वाली खरीद-फरोख्त व निर्माण कार्यो के भुगतान की जांच किया। साक्ष्य के रूप में होने वाले कार्य की तस्वीर लिया। अभिलेखों पर हस्ताक्षर व रसीद को बारीकी से देखा। टीम ने मौके से विभागीय साफ्टवेयर पर मोबाइल से सारे अभिलेखों की फोटो खींचकर टैग किया। यह सीधे नोएडा आफिस में बैठे सदस्य देखते हैं, कमी होने पर फौरन उससे जुड़े अन्य अभिलेख मांगते रहे। जांच दो दिनों तक चल सकती है। पूरी जांच होने के बाद टीम द्वारा पपत्रों की हार्डकापी को हेड ऑफिस में कोरियर कर दिया जाएगा। टीम के आगमन से पूर्व नगर में साफ-सफाई कराई गई। दूसरे शनिवार व रविवार का अवकाश होने के बाद भी कर्मचारी व अधिकारी काम में डटे रहे। अधिकारी अभिलेखों को दुरुस्त करने में जुटे रहे।

Related

news 3790242388695431699

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item