आग से केशवपुर दलित बस्ती तबाह
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_404.html
जौनपुर। सिरकोनी विकास खँड के केशवपुर गांव की दलित बस्ती में रविवार
की शाम चार बजे शार्ट सर्किट से लगी आग से बस्ती तबाह हो गयी।लाखो रुपये का
सामान जलकर राख हो गया।
उक्त गांव निवासी समरनाथ के घर के पास शार्ट सर्किट से विद्युत तार गिर
गया।उसमे निकली चिंगारी से राय साहब का कच्चा मकान में आग लग गयीं।देखते ही
देखते आग ने राय साहब के मकान सहित तीन मड़हे,उसके बाद क्रमश बबऊ का दो
मड़हा,साहबलाल का दो,मान्धाता का छह ,अमरनाथ का एक मड़हा जलकर राख बन गया।इन
मे रख कपड़ा,खाद्यन्न,दसो हजार नगद,बर्तन,तीन टेलीविज़न, सायकिल,आदि लाखो का
सामान जल गया।सूचना पाकर थानाध्यक्ष जलालपुर तहसीलदार सिंह तथा दमकल गाड़ी
पहुंचकर किसी प्रकार आग पर काबू पा सकी।आग से उक्त लोगो का ठिकाना व खाना
सबकुछ तबाह हो गया।ग्राम प्रधान शीत कुमार ने सभी को हर संभव सरकारी मदद का
आस्वासन दिया।सभी को अपनी तरफ से आर्थिक मदद किया।