शिव बारात को लेकर रूट डायवर्जन
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_398.html
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी जगदंबा सिंह की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में कांवरिया संघ के अध्यक्ष बृजेश दूबे ने बताया कि 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे स्वामी विवेकानंद स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर पर सभी शिवभक्त एकत्र होंगे और यही से शिवबारात निकाली जायेगी जो नगर भ्रमण करने के बाद गोलाबजार स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर पर जलाभिषेक कर समाप्त होगी। प्रभारी निरीक्षक पन्नग भूषण ओझा ने बताया कि उस दिन छोटे बड़े वाहनों का रुट डायवर्जन कर दिया जायेगा। नगर में सफाई पानी बिजली से सम्बंधित अधिकारियों निर्देश दिया गया है। अगर किसी प्रकार समस्या उत्पन्न होती हैं तो तत्काल मुझे मोबाइल से सूचित करें। शिवबारात की सुरक्षा के लिये पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रामभुवन यादव, नगर पंचायत के बड़े बाबू राधेश्याम श्रीवास्तव, एसडीओ शिवशंकर, चंद्रप्रकाश सिंह पप्पू, विनोद सेठ, अनिल गुप्ता, सुबाष चंद्र साहू, लाल प्रताप सिंह, मुकेश मोदनवाल, टैम्पू सेठ, परमजीत सिंह आदि लोग उपस्थित थे।