सोलर एलईडी से जगमग होगें गांव
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_395.html
जौनपुर। योगी के बजट में ग्रामीण अंचल के लिए यह अच्छी खबर है। गांवों के चैराहे भी एलईडी सोलर लाइट से जगमग किए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने विस्तृत कार्ययोजना के साथ शासनादेश जारी करने बाद बजट में शामिल किया है। अब गांव के चैराहों या सार्वजनिक स्थलों पर सोलर लाइट लगाई जाएंगी। यह सौगात ग्रामीणों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना से मिलेगी। लाइट एलईडी आधारित होगी। लाइट लगवाने का जिम्मा सरकार ने यूपी नेडा को सौंप दिया है। जिला स्तर पर एक कमेटी बनेगी, जिसमें जिलाधिकारी, सीडीओ और नेडा के परियोजना अधिकारी रहेंगे। ब्लॉकों में सोलर लाइट लगवाने के लिए जगह चिन्हित किए जाने के बाद, निर्धारित तिथि में लाइट लगवाई जाएंगी।