जौनपुर का एक और लाल देश की सेवा करते समय शहीद
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_394.html
मिली जानकारी के अनुसार हथेरा गांव का निवासी मदन गोपाल सिंह के पुत्र प्रवेश सिंह सन् 2002 में 66 इंजीनियरिंग रेजेमेंट बटालियन में सिपाही के पद पर तैनात हुए थें। वे मौजूदा समय में राजस्थान में तैनात थे। चार दिन पूर्व वे ड्यूटी के समय ही रहस्यम परिस्थितियों में लापता हो गये थे। आज उनका शव कैलान नदी के पास पाया गयी है। यह खबर जौनपुर पहुंचते ही कोहराम मच गया है। परिवार वाले अपने लाल का शव लेने के लिए रवाना हो गये है।