खाद्य सुरक्षाविभाग ने की ताबड़तोड़ छापेमारी , मिलावट खोरो में हड़म्प
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_382.html
जौनपुर। अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि
प्रशासन वेदपति मिश्र ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग
द्वारा 23 व 24 फरवरी को चलाये गये विशिष्ट अभियान के अन्तर्गत टी.बी.
अस्पताल रोड, मतापुर में पनीर, ट्यूबेल कालोनी तिराहा हुसैनाबाद में करेला,
भिण्डी, केला व सेब का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस.पी.यादव द्वारा,
शाही रोड मछलीशहर ब्लैण्डेड एडिबल बेजिटेबल आयल(निर्माता के मूल पैक में),
एफ. 22, 23 इण्डस्ट्रियल एरिया सीडा सतहरिया में कचरी(मैदा$नमक$रंग में
निर्मित), खाद्य रंग(अपद्रब्य के रूप में) का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी
सुनील द्विवेदी, कोदहूं तरहटी मोड इलाहाबाद रोड पर मिश्रित दूध, मोहल्ला
सराय मछलीशहर में पनीर का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिश्रीलाल, जफराबाद
गोला बाजार में करेला, अम्बेडकर तिराहा दीवानी रोड पर केला का नमूना खाद्य
सुरक्षा अधिकारी राजेश मौर्य तथा मछलीशहर में शिमला मिर्च, करेला, भिण्डी,
केला व अंगूर का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार दूबे द्वारा
संग्रहीत कर विश्लेषण हेतु खाद्य विश्लेषक को प्रेषित किया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त संग्रहीत नमूनों के साथ ही मिलावट के संदेह
पर 24 फरवरी को खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील द्विवेदी द्वारा एफ.22, 23
इण्डस्ट्रियल एरिया सीडा सतहरिया स्थित फर्म-मेसर्स साथर इण्डस्ट्रीज के
विनिर्माण परिसर में अनुमानित मूल्य रू0 18 हजार का लगभग 750 कि0ग्रा0 कचरी
सीज किया गया, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिश्रीलाल द्वारा मोहल्ला सराय
मछलीशहर स्थित कृपाशंकर पुत्र राजपति यादव निवासी शाहपुर थाना सिकरारा के
डेयरी दुकान से अनुमानित मूल्य रू0 7 हजार का 35 कि0ग्रा0 पनीर नष्ट कराया
गया। कार्यवाही में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी इन्द्र बहादुर यादव भी
सम्मिलित रहे।