अतिशबाजी की एक चिंगारी ने लाखो के सामान समेत ट्रक को किया खाक
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_372.html
जौनपुर। अतिशबाजी की एक चिंगारी ने लाखो रूपये के सामान सहित पूरी ट्रक को देखते ही देखते खाक कर दिया। धू धू कर जल रहे ट्रक को देखते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गया उसके आसपास लोगो ने भागकर अपनी जान बचायी।
बताया जा रहा है कि गाज़ियाबाद से बलिया जा रही परचून के समान से लदी ट्रक जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र कादीपुर गांव के पास से गुज़र रही थी तभी वहां पर बारात में आतिशबाजी के दौरान पटाखे की चिंगारी ट्रक पर लदे समान के ऊपर आ गिरी, ट्रक चलती रही इस वजह से आग तेजी से पूरे लड़े हुए समान में फैल गयी तब जाकर ड्राइवर को इसकी जानकारी हुई। इसके बाद ट्रक को ड्राइवर ने रिहायशी इलाके से 200 मीटर दूर लखनऊ-बलिया राज्यमार्ग के किनारे खड़ी कर के अपनी जान बचाई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नही है। सूचना मिलने पर अलसुबह 4 बजे के करीब फायर ब्रिगेड की टीम आयी है आग बुझाकर वापस चली गयी, उसके थोड़ी देर बाद ट्रक पुनः धू-धू करके जलने लगी,
बताया जा रहा है कि गाज़ियाबाद से बलिया जा रही परचून के समान से लदी ट्रक जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र कादीपुर गांव के पास से गुज़र रही थी तभी वहां पर बारात में आतिशबाजी के दौरान पटाखे की चिंगारी ट्रक पर लदे समान के ऊपर आ गिरी, ट्रक चलती रही इस वजह से आग तेजी से पूरे लड़े हुए समान में फैल गयी तब जाकर ड्राइवर को इसकी जानकारी हुई। इसके बाद ट्रक को ड्राइवर ने रिहायशी इलाके से 200 मीटर दूर लखनऊ-बलिया राज्यमार्ग के किनारे खड़ी कर के अपनी जान बचाई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नही है। सूचना मिलने पर अलसुबह 4 बजे के करीब फायर ब्रिगेड की टीम आयी है आग बुझाकर वापस चली गयी, उसके थोड़ी देर बाद ट्रक पुनः धू-धू करके जलने लगी,