पम्पिंग सेट का कमरा गिराने पहुची जेसीबी बेबस होकर लौटी

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अलिशहपुर के चकमंशाजती गाँव मे उस समय हड़कम्प मच गया जब गेंहू की खड़ी फसल की जोताई होने लगी बताते है कि लेखपाल अशोक सरोज ,शायरनाथ प्रजापति व राजस्व निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गौतम सहयोगी लेखपाल अखिलेश यादव ,सुरेंद्र चैधरी व इंद्राज एस आई मुरारीलाल व पुलिस बल मौके पर पहुंच कर मंगलप्रसाद मौर्य व राम दवर विन्द द्वारा बोए गए ग्राम समाज की जमीन में गेहूं की फसल को जोतवा दिया गया । ग्राम समाज की जमीन पर विगत पच्चीस वर्षों से भोलानाथ बिंद द्वारा एक कमरा बनवाकर पम्पिंग सेट लगाया गया हैं । जिसमें 115 ब कार्यवाही के तहत बेदखली का आदेश भी हुआ है जब जेसीबी मशीन के साथ टीम उसे गिराने पहुची तो कमरे में कई महिलाएं बैठ गई जिससे टीम को वापस लौटना पड़ा उसके पश्चिम तरफ 854 एयर चारागाह की जमीन है जिसमे शिवधारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम से विद्यालय संचालित किया जा रहा है ।जिसमे विद्यालय के प्रबंधक शोभनाथ बिंद के ऊपर बेदखली का मुकदमा कायम किया गया ।इस सम्बंध में राजस्वकर्मियों द्वारा बताया गया कि महिला पुलिस बल न होने के कारण पम्पिंग सेट का रूम नही गिराया जा सका और चल रहे शिवधारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ऊपर मुकदमा कर दिया गया हैं निस्तारण होने पर उसे गिरा दिया जाएगा

Related

news 3643373328304848767

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item