और मंहगी हो सकती है हज यात्रा
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_356.html
जौनपुर। इस साल हज पर जाने की तैयारी कर रहे आवेदकों की मुश्किल थोड़ी और बढ़ सकती है। हवाई कंपनियों का ग्लोबल टेंडर उठाने की मांग को दरकिनार कर भारत सरकार ने देसी एयरलाइंस के अलावा केवल सऊदी अरब की जहाज कंपनियों को ही टेंडर डालने के लिए आमंत्रित किया है। इससे किराए में वृद्धि हो सकती है। भारत सरकार हज यात्रा पर सब्सिडी खत्म करने की घोषणा कर चुकी है। इससे यात्रा खर्च बढ़ने की आशंका पहले ही जताई गई थी। सब्सिडी का असर कम करने के लिए विभिन्न संगठन सरकार से हवाई जहाज के ग्लोबल टेंडर डालने की मांग कर रहे थे, ताकि दूसरे देशों की जहाज कंपनियां भी शामिल हो सकें। संगठनों का मानना था कि प्रतिस्पर्धा बढ़ने से हवाई जहाज का किराया कम होता और सुविधाएं बेहतर मिलतीं, लेकिन अब कंपनियों की मनमानी हावी रहेगी। हज पर जाने वालों ने इस पर चिन्ता जताई है।