गोरखपुर से योगी ही लड़ेंगे चुनाव!

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ की संसदीय सीट रही गोरखपुर के उपचुनाव में भाजपा गोरखनाथ मठ के मुख्य पुजारी योगी कमलनाथ को चुनाव मैदान में उतार सकती है। योगी कमलनाथ उसी परम्परा को आगे बढ़ाएंगे जिसे योगी आदित्यनाथ ने बढ़ाया था। पहले महंत दिग्विजय नाथ, महंत अवैद्यनाथ और फिर योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से देश की संसद का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अब गोरखनाथ मठ मंदिर के मुख्य पुजारी योगी कमलनाथ को भाजपा उपचुनाव में लड़ाकर पूर्व में शुरू हुई परंपरा को आगे बढ़ाने का काम कर सकती है। इससे भाजपा हिंदुत्व का कार्ड भी खेल सकेगी और बाबा गोरखनाथ मठ की परंपरा को बढ़ाने में सहयोग देकर समाज को बड़ा सन्देश दे सकती है। योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद भी बाबा कमलनाथ मठ का पूरा कामकाज भी संभाल रहे हैं। जाति से दलित योगी कमलनाथ को चुनाव लड़ाकर भाजपा दलितों को भी बड़ा सन्देश दे सकती है।
यही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पसंद भी बाबा कमलनाथ बताए जा रहे हैं। ऐसे में भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व बिना किसी डर के कमलनाथ को चुनाव लड़ाने का फैसला कर सकती है। इससे भाजपा आसानी से चुनाव जीतने में सफल हो सकती है। हालांकि गोरखपुर सीट से वरिष्ठ नेता उपेंद्र शुक्ल का नाम भी काफी चर्चा में हैं। पार्टी सपा द्वारा प्रवीण निषाद को उतारने के बाद उसकी काट के लिए ब्राह्मण चेहरे के रूप में उपेन्द्र शुक्ला को लड़ा सकती है। इसके अलावा डॉ धर्मेंद्र सिंह, ब्रजेन्द्र सिंह की भी चर्चा है।

Related

news 2667881975657679603

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item