बेटियों की शिक्षा से शिक्षित होता है परिवार

जौनपुर।  गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के चतुर्थ दिवस पर बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया तथा रैली निकालकर बालिकाओं की शिक्षा हेतु लोगों को प्रेरित किया गया। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार पाण्डेय ने कहा कि जब एक बालक पढ़ता है तो एक ब्यक्ति पढ़ता है और एक बालिका के शिक्षित होने पर एक परिवार शिक्षित होता है। नारी सशक्तीकरण के साथ हीं भारत को सामाजिक और आर्थिक रूप से विकसित करने के लिए लड़कियों की शिक्षा आवश्यक है। महिलाओं के शिक्षित होने से जहां एक ओर परिवार संस्कारित होते हैं वहीं दूसरी ओर सशक्त समाज के निर्माण में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। महाविद्यालय के बीएड  विभाग  के विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज सिंह ने नारी शिक्षा और उनके सम्मान के लिए शास्त्रों में वर्णित तथ्यों को बताते हुए कहा कि जहां नारियों की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं और जहां उनका सम्मान नही होता वहां सभी धार्मिक यज्ञ आदि क्रियाएं निष्फल हो जाती हैं -ष्यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता।। संगोष्ठी के उपरान्त सभी शिशिवरार्थियों ने योगाभ्यास किया।  इस अवसर पर रासेयो  के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अविनाश वर्मा व डॉ.अवधेश कुमार मिश्रा तथा शिविर सहायक अखिलेश सिंह के अलावा डॉ. रमेश चंद्र सिंह, डॉ राजीव रंजन,अरविंद कुमार सिंह,डॉ. लक्ष्मण सिंह,डॉ. निर्मल सिंह, डॉ. आलोक सिंह ,डॉ. लाल मणि प्रजापति, डॉ. संदीप सिंह आदि महाविद्यालय परिवार के लोग मौजूद रहे।

Related

news 232583553260855660

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item