मंदिर के समीप मालीयों की दुकान हटाने से मालियों में रोष

जलालपुर। क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव स्थित प्राचीन ऐतिहासिक शिव मंदिर पर शिवरात्रि के मद्देनजर तथा सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसने लोगों ने मंदिर 
से जुड़ी तमाम समस्याओं से थानाध्यक्ष को अवगत कराया। ।मंदिर की सुरक्षा  दृष्टि को  देखते हुए  विगत कई वर्षो से मंदिर के पास फूल माला लगा रहे माली को थानाध्यक्ष ने हटवाकर यादव धर्मशाला के चबूतरे पर लगाने को कहा है ।
उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा बैठक में मौजूद थे।मालीयों का एक समूह श्री वर्मा से आग्रह किया कि माले-फूल की दुकानो पर जहा लगता है वही पर लगाने दिया जाए।श्री वर्मा ने थानाध्यक्ष महोदय से आग्रह किया की माले-फूल की दुकानो को वहीं पर लगाने दिया जाए।नही तो मालीयों का बहोत छती होगा।पर थानाध्यक्ष अपनी बातो पर अटल रहे।
जिससे सभी मालीयों ने शिवरात्रि पर माला-फूल नही लगाने का निर्णय लिया है।जिनमें जयहिन्द माली,दरोगा माली,पंकज माली,रामप्रसाद,शिवप्रसाद,बनारसी, बब्बर माली समेत दर्जनों माली उपस्थित रहे।

Related

news 7027466265331321716

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item