एसडीएम तेवर तलख डेढ़ सौ से अधिक कर्मचारियों का वेतन रोका


जौनपुर। मछलीशहर के एसडीएम के तेवर काफी तलख हो गया है। उन्होने शासन के मंशा के अनुरूप कार्य न करने वाले डेढ़ सौ से अधिक कर्मचारियों का वेतन रोक दिया है। एसडीएम के इस कठोर कार्यवाही से तहसील में हड़कंप मचा हुआ है।
सरकारी अभिलेखों में काश्तकारों के अंश खतौनी पर निर्धारित करने, संपति रजिस्टर तथा आम आदमी जीवन बीमा के खाते में आधारकार्ड लिंक का काम किया जा रहा है। विभागीय अफसरों के मुताबिक शासन की प्राथमिकताओं वाले इस कार्य में स्थानीय तहसील की प्रगति खराब है। इसे लेकर काफी किरकिरी हुई। अंश निर्धारण को लेकर सीआरओ ने कई बार समीक्षा में कड़ी नाराजगी जताई। वहीं एसडीएम की भी समीक्षा में इसके अलावा कई अन्य विभागीय कार्याें में भी अनियमितता की शिकायत मिली। इसे संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे ने रजिस्ट्रार सहित 159 राजस्व कर्मियों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। । तहसीलदार संतोष श्रीवास्तव ने बताया, उप जिलाधिकारी ने रजिस्ट्रार, सब रजिस्ट्रार, कानून-गो सहित सभी लेखपालों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है।

Related

news 3065824034655487732

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item