जौनपुर। जनपद में हुई वर्षा ने जहां किसानों को खुश कर दिया और फसलों की सिचाई हो गयी वहीं एक बार पुनः ठंडी हवाओं ने जनमानस को झकझोर कर रख दिया है। दो दिन पूर्वा मौसम ने अचानक करवट बदली और चारों ओर से बादल घिर आए। कही कम तो कही अधिक बारिश हुई है जिससे फसलों को लाभ मिला। बारिश से सर्दी बढ़ गयी लेकिन बुधवार की धूप ने राहत पहुंचाइई। लेकिन ठंडी हवाएं चलने से लोग काफी परेशान रहे पांच दिन पूर्व तक तो लोगों द्वारा गर्म कपड़े रख दिये गए थे लेकिन अचानक मौसम में आई तब्दीली ने दोबारा गर्म कपड़े निकालने को मजबूर कर दिया। लोगों को अलाव जलाकर तापने को मजबूर होना पड़ रहा है। सर्द हवाओं ने लोगों के स्वास्थ्य पर भी झटका दे दिया है। इस संबंध में चिकित्सक कहते हैं कि यह बर्फीली हवाएं सीधी हड्डियों पर असर करती हैं और बच्चों व बुजुर्गों पर इसका विपरीत असर पड़ता है। लोगों को इन सर्द हवाओं से बच्चों का बचाव करना चाहिए और गर्म कपड़े पहनाएं जिससे वह बीमार न हो सकें।