संजय हत्याकांड का हुआ खुलासा , दो अभियुक्त गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_329.html
जलालपुर
(जौनपुर )पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपराधियों पर नियंत्रण रखने हेतु
अपराधियों के विरुद्ध चलाए गये अभियान के तहत थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह मय
फोर्स जगह-जगह छापा मारकर हत्या के दो सह अभियुक्तो को तमंचे के साथ
गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया ।
बताते है कि 4 फरवरी को दिन दहाड़े
वाइक सवार बदमाशों ने संजय कुमार मौर्य पूर्व प्रधान को उस वक्त गोली
मारकर हत्या कर दिया था जब वे अपने साथी प्रवीण कुमार उर्फ भरत यादव के साथ
अपने पंम्पिंग सेट पर बैठे हुए थे। थानाध्यक्ष तहसीलदार उप निरीक्षक संतोष
पाठक हेड कांस्टेबल त्रिवेणी सिंह कांस्टेबल सुरेश सिंह अजय कुमार राव जय
नारायण राय हरेंद्र कुमार बृजेश कुमार सिंह के साथ टीम गठित कर जगह-जगह
छापा मारकर हत्या के दो सह अभियुक्तों दलसिंगार यादव पुत्र बैजनाथ यादव
निवासी हरीपुर तथा विवेक यादव उर्फ बिक्कू यादव पुत्र उमा नाथ यादव निवासी
हरीपुर अहिरान थाना जलालपुर को गिरफ्तार करके इनके पास से एक तमंचा
12 बोर तथा दो जिन्दा कारतूस तथा एक आदद तमंचा 315 बोर तथा एक जिन्दा
कारतूस के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 22 /2018 धारा 302 एवं 120
बी आई पी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया
।थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान
बताया कि संजय कुमार मोर्य की हत्या पुरानी रंजिश तथा व्देष के कारण की
गयी है। हत्या के दो आरोपी सुनील यादव उर्फ पंकज पुत्र रमेश यादव निवासी
सरैया तथा शिवपूजन पाल पुत्र रमेश पाल निवासी गुलालपुर हरीपुर थाना जलालपुर
जौनपुर फरार चल रहे है। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर
लगातार छापा मारी कर रही है शिध्र ही उन्हे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।