शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेलें को चरितार्थ करेगा प्राचीन लवणकार एवं व्यापारी जाति परिसंघ
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_324.html
जफराबाद। शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बांकी निशां होगा, कहावत को चरितार्थ करने के लिए प्राचीन लवणकार एवं व्यापारी जाति परिसंघ दिल्ली ने प्रतिवर्ष शहीदों का सम्मान करने के लिए वीणा उठाया है। उक्त जानकारी देते हुए समाजसेवी दिनेश चैहान एवं रतन सिंह परमार ने बताया कि अपने देश की आन-बान और शान पर मर मिटने वाले शहीदों के सम्मान में 13 फरवरी को 12 बजे हौज गांव के शहीद स्तम्भ पर एक समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से लवणकार जाति एवं व्यापारी एवं अनेक संस्थाओं के वरिष्ठ पदवाहक एवं प्रतिनिधि व सदस्यगण भाग लेगें। उन्होंने बताया कि विदेशों में बसे सामाजिक कार्यकर्ता, विशेषकर नेपाल, कनाडा, मारीसस, इंगलैण्ड के अतिरिक्त प्राचीन काल में नमक निर्माण करने वाली जातियों के लोग भी शामिल होंगे। हौज गांव में पहली बार अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद के हौज गांव, धनियामऊ सहित अनेक स्थानों पर शहीद स्मारक बना हुआ परन्तु 13 फरवरी के दिन शहीदों के सम्मान में कोई सम्मान समारोह का आयोजन न तो सरकार द्वारा और न ही स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा किया जाता है, परन्तु परिसंघ ने यह निर्णय लिया है कि अब प्रतिवर्ष शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बांकी निशां होगा, कथन को इस बार प्राचीन लवणकार एवं व्यापारी जाति परिसंघ दिल्ली सत्य करेगा। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को आयोजित शहीद सम्मान दिवस के मुख्य अतिथि पुरूषोत्तमानन्दपुरी बंगलौर होगें तथा अध्यक्षता मुनीब सिंह चैहान, राष्ट्रीय अध्यक्ष परिसंघ करेंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भारी संख्या में भाग लेकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।