मरीजो का खाना- नाश्ता डकार जा रहा है महिला चिकित्सालय प्रशासन, डीएम ने लगायी फटकार
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_314.html
जौनपुर। जिला महिला चिकित्सालय भगवान भरोषे चल रहा है। यहां पर अस्पताल में प्रयाप्त मात्रा में दवा मौजूद होने के बाद भी डाक्टर मरीजो को बाहर की दवा लिख रहे है। दवा वितरण काउंटर पर फर्मासिस्ट के स्थान पर प्राईवेट युवक मरीजो को दवा बाटता है। प्रसूता महिलाओ का भोजन नास्ता भी अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी डकार जा रहे है। अस्पताल परिसर में चारो तरफ गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है। इस खुलासा हुआ डीएम के छापेमारी में। चिकित्सालय में व्याप्त अनियमितता को देखकर डीएम ने सीएमएस से स्पष्टीकरण मांगा है।
जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी आज जिला महिला चिकित्सालय में अचानक छापेमारी किया। डीएम की छापेमारी में पग पग पर भारी खामियां पायी गयी। डीएम ने वार्डो में भर्ती मरीजो से पुछताछ किया तो अस्पताल प्रशासन की कलई ही खुल गयी। मरीजो ने बताया कि डाक्टरो द्वारा बाहर की दवा लिखी जाती है। डीएम ने दवा का नाम नोट करके अस्पताल के स्टाक से मिलान कराया तो भारी मात्रा में दवा मौजूद मिला। जिस डीएम का तेवर तलख हो गया। उन्होने बाहर की दवा लिखने वाले डाक्टर से स्पष्टीकरण मांगा। उसके बाद प्रसूता महिलाओ से खाना नश्ता के बारे में जानकारी प्राप्त किया तो महिलाओ ने बताया कि कभी एक टाईम तो दो बार नाश्ता दिया जाता है। यह खुलासा होते ही डीएम गुस्से से लाल पीले हो गये। उसके बाद वे दवा वितरण काउंटर पर पहुंचे वहां पर एक युवक बेगैर ड्रेस के मरीजो को दवा बाटता मिला थोड़ी देर वह अचानक वह गायब हो गया उसके स्थान पर पूरे ड्रेस में दूसरा फर्मासिस्ट काउंटर पर आ गया। डीएम उससे पुछा कि अभी तक तो यहां पर सिविल ड्रेस में युवक दवा बाट रहा था वह कौन था डीएम का जवाब वह नही दे पाया। निरीक्षण के दरम्यान जगह जगह गंदगी देखकर डीएम का पारा चढ़ गया। इसके अलावा तमाम खामियां मिलने पर उन्होने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
अरविन्द मलप्पा बंगारी डीएम जौनपुर
जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी आज जिला महिला चिकित्सालय में अचानक छापेमारी किया। डीएम की छापेमारी में पग पग पर भारी खामियां पायी गयी। डीएम ने वार्डो में भर्ती मरीजो से पुछताछ किया तो अस्पताल प्रशासन की कलई ही खुल गयी। मरीजो ने बताया कि डाक्टरो द्वारा बाहर की दवा लिखी जाती है। डीएम ने दवा का नाम नोट करके अस्पताल के स्टाक से मिलान कराया तो भारी मात्रा में दवा मौजूद मिला। जिस डीएम का तेवर तलख हो गया। उन्होने बाहर की दवा लिखने वाले डाक्टर से स्पष्टीकरण मांगा। उसके बाद प्रसूता महिलाओ से खाना नश्ता के बारे में जानकारी प्राप्त किया तो महिलाओ ने बताया कि कभी एक टाईम तो दो बार नाश्ता दिया जाता है। यह खुलासा होते ही डीएम गुस्से से लाल पीले हो गये। उसके बाद वे दवा वितरण काउंटर पर पहुंचे वहां पर एक युवक बेगैर ड्रेस के मरीजो को दवा बाटता मिला थोड़ी देर वह अचानक वह गायब हो गया उसके स्थान पर पूरे ड्रेस में दूसरा फर्मासिस्ट काउंटर पर आ गया। डीएम उससे पुछा कि अभी तक तो यहां पर सिविल ड्रेस में युवक दवा बाट रहा था वह कौन था डीएम का जवाब वह नही दे पाया। निरीक्षण के दरम्यान जगह जगह गंदगी देखकर डीएम का पारा चढ़ गया। इसके अलावा तमाम खामियां मिलने पर उन्होने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
अरविन्द मलप्पा बंगारी डीएम जौनपुर