काम के लिए नहीं भटकेगें जाब कार्ड धारक
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_305.html
जौनपुर। मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में कम से कम दो-दो कार्य अनिवार्य रूप से कराए जाएं। इस संबंध में सभी खंड विकास अधिकारियों को पत्र जारी किया है। जिसमें योजना के कार्यों का दायरा बढ़ाए जाने के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का हवाला दिया है। मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जाब कार्ड धारकों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। योजना पिछले कई सालों से संचालित है। जरूरतमंदों को काम की तलाश में भटकना न पड़े इसके लिए शासन ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में अनिवार्य रूप से कम से कम दो-दो कार्य कराए जाने के निर्देश दिए हैं। सीडीओ द्वारा जिले के सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने कमिश्नर व जिलाधिकारी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कहा है कि योजना के तहत प्रत्येक ग्राम सभा में कार्य चलते रहें। इच्छुक जाब कार्डधारक व्यक्तियों को कार्य उपलब्ध कराए जाएं। सूखा के दुष्टिगत योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन पर शासन का जोर है। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में निरंतर कार्य संचालित रहने के निर्देश दिए गए हैं। लक्ष्य के सापेक्ष मानव दिवस सृजित करने व समय से मजदूरी के भुगतान के निर्देश खंड विकास अधिकारियों को दिए हैं। कहा कि इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान की जाए।