विकास के लिए कौशल और ज्ञान प्रेरक

जौनपुर। किसी भी देश के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए कौशल और ज्ञान दो प्रेरक बल हैं। वर्तमान वैश्विक माहौल में उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुख्य चुनौती से निपटने में वे देश आगे हैं जिन्होंने कौशल का उच्च स्तर प्राप्त कर लिया है। किसी भी देश में कौशल विकास कार्यक्रम के लिए मुख्य रूप से युवाओं पर ही जोर होता है। इस मामले में हमारा देश अच्छी स्थिति में है। जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा उत्पादक आयु समूह में है। यह भारत को सुनहरा अवसर प्रदान करता है, परंतु एक बड़ी चुनौती भी पेश करता है। हमारी अर्थव्यवस्था को इसका लाभ तभी मिलेगा जब हमारी जनसंख्या विशेषकर युवा स्वस्थ, शिक्षित और कुशल होगी। यह बातें  बसपा केप्रदेश प्रभारी अशोक सिंह ने कही। वह रामकिशुन सिंह महाविद्यालय सिद्दीकपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित कौशल विकास हेतु युवा विषयक संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने शुद्ध जल आपूर्ति के लिए अपने तरफ से महाविद्यालय में आरओ लगवाने का आश्चवासन दिया। विशिष्ट अतिथि डाक अधीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी ने कहा कि भारत के पास एक अतुलनीय युवा जनसंख्या है जिससे आने वाले समय में सामाजिक-आर्थिक विकास को जोरदार बढ़ावा मिलना तय   डा. धनंजय, डा. बिंदेश्वरी चतुर्वेदी, कुंवर अमित रत्नेश सिंह, धर्मसेन सिंह, रमेश चंद्र मालवीय, कार्यक्रम अधिकारी सिद्धार्थ शंकर सिंह, सौरभ सिंह विक्की, ऋषि प्रकाश सिंह सहित स्वयंसेवक, स्वयंसेविकाएं मौजूद रहीं।

Related

news 8449053858960940300

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item