फिर रोका नाली का कार्य पुलिस रही लाचार
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_278.html
जलालपुर(जौनपुर)
योगी सरकार की एंटी भू-माफिया टीम निष्क्रिय होने के कारण इन दिनों
क्षेत्र में भूमाफिया सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने में खूब हंगामा कर
रहे हैं इनके हंगामा के आगे पुलिस भी लाचार है।
थाना क्षेत्र के नेवादा गाँव मे
नाले
की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा हटाने की डर से भूमाफियाओं द्वारा
बार-बार नाले का कार्य रोक कर तरह तरह का हंगामा खड़ा कर दिया जा रहा है।
इन भू-माफियाओं के आगे पुलिस भी वेबस दिखाई पड़ रही है।
बताते
है कि भारत सरकार के स्वच्छ मिशन के तहत देवेंद्र सिंह के घर से श्री
वास्तव बस्ती तक जल निकासी हेतु नाली का निर्माण चौदहवें वित्त आयोग से
ग्राम पंचायत द्वारा एस डीएम,के आदेश व पी डब्लू डी से एन०ओ०सी०प्राप्त कर
खण्ड विकास अधिकारी के देख रेख मे कराया जा रहा हैं गांव के कुछ दबंग
भूमाफियो ने 110मी कार्य होने के बाद जबरदस्ती सरकारी कार्य को रोककर कानून
ब्यवस्था अपने हाथ मे ले लिए है।जिससे एन०ओ०सी०की समय सीमा समाप्त हो गई
।जिसके निर्माण को पूर्ण कराने की गुहार एसडीएम से की गई ।एसडीएम के आदेश
कि पुनः एन०ओ०सी०प्राप्त कर निर्माण पूर कराये के अनुपालन मे एन०सी०प्राप्त
कर निर्माण प्रारंभ हुआ अभी सिर्फ खुदाई ही हुई कि दबंगों ने पुनः कार्य
रोक कर उच्च अधिकारियों की मौके पर मानक की मांग को लेकर दिन भर कार्य रोके
रखा ।
हंगामे की सूचनि पर डायल 100नम्बर भी मौके पर पहुंची लेकिन कार्य प्रारंभ नही करा सकी अंत में पुलिस लाचार होकर चली गयी ।
कोई
उच्च अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे जिससे दिन भर मजदूर इधर-उधर घूमते रहे
।वे कहते रहे कि हमारी मजदूरी का क्या होगा।अब सवाल उठता है कि क्या
मजदूरों को रोककर मानक की मांग करना कहा तक जायज है।आश्चर्य कि बात यह है
कि उपरोक्त लोगों ने सरकारी नाले पर अतिक्रमण कर रखा था जिसे राजस्व विभाग
ने चिन्हित कर नाली निर्माण कराने को बीडियो को निर्देश है ।