ट्रक की चपेट में आने से पांच घायल

 जलालपुर (जौनपुर )स्थानीय थाना क्षेत्र के रेहटी गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की शाम को ट्रक की चपेट में आने से एक युवक सहित चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों की टीम ने गम्भीरावस्था को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया । स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग घटनाओं में मनू उम्र 24 वर्ष निवासी परसना थाना फूलपुर वाराणसी अपनी बाइक पर काजल उम्र 17 वर्ष तथा आंचल शर्मा उम्र 15 वर्ष पुत्री अरविन्द शर्मा निवासी उमरपुर हरिबन्धनपुर थाना लाइन बाजार को अपनी बाइक पर बैठाकर जौनपुर की तरफ जा रहा था कि रेहटी गांव के सामने ट्रक की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया एक अन्य घटना में आकाश कनौजिया अपनी मां उर्मिला पत्नी सन्तलाल कनौजिया निवासी टड़वाओझा वाराणसी को अपनी बाइक पर बैठाकर अपने घर से राजेपुर थाना जलालपुर जौनपुर में वैवाहिक कार्यक्रम में शरीक होने जा रहा था कि जौनपुर से वाराणसी की तरफ जा रही रेहटी गांव के समने ट्रक की चपेट में आ गया जिससे मां बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गये । घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां पर डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद मनू काजल आचल तथा उर्मिला की गम्भीरावस्था को देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया ।

Related

news 7548951293052816003

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item