बारिश व सर्द हवाओं से बढ़ी सर्दी
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_275.html
जौनपुर। जिले के मौसम का एक बार फिर से रंग बदल गया है। गत दिवस से छाए बादलों के कारण जहां ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया था। वहीं रात्रि से हो रही थम-थमकर हुई हल्की बारिश व सर्द हवाओं के कारण सर्दी बढ़ती जा रही है। सोमवार को आधी रात के बाद शुरू हुई रिमझिम बारिश का दौर मंगलवार को सुबह तक जारी रहा। बारिश के साथ चल रही तेज सर्द हवाओं के थपेड़े कंपकपी छुड़ाने में कसर नहीं छोड़ रहे थे। आसमान में तमाम दिन बादलों की आवाजाही भी जारी तथा कुछ देर को हल्की धूप निकली, लेकिन सर्दी के प्रकोप को कम करने में नाकाफी साबित हुई। शाम ढलने से पूर्व ही सर्दी ने फिर जोर पकड़ना शुरू कर दिया था तथा लोग मोटे गर्म कपड़ों में सिमटने को मजबूर हो गए थे। उधर पारा में उतरता चढ़ता रहा । मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम में अभी खास बदलाव के आसार नहीं है। अगले दो दिन बादल छाने तथा हल्की बारिश के साथ ही ठंडी हवाओं का चलन जारी रहेगा।