संस्कारित युवा तैयार करने की प्रयोगशाला है एनएसएसः शिव कुमार

जौनपुर। राम किशुन सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन पंचायत भवन सिद्दीकपुर में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्रबंधक शिव कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। साथ ही स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि एनएसएस का विशेष शिविर संस्कारित नवयुवक तैयार करने की प्रयोगशाला है जो देश और समाज के लिए छात्रों को तैयार करता है। विशिष्ट अतिथि पतंजलि योगपीठ समीति के राजकुमार यादव ने कहा कि समाज के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व का विकास करना ही एनएसएस का मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान स्वयंसेवकों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डा. सिद्धार्थ शंकर सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन सीमा यादव ने किया। इस अवसर पर डा. अरविन्द उपाध्याय, डा. धनंजय, आलोक श्रीवास्तव, नीलेश पाठक, बिन्देश्वरी चतुर्वेदी, आनन्द दुबे, शेष कुमार यादव, अम्बुज सिंह, रमेश चन्द्र मालवीय, कविता सिंह, संजू गौतम, रूनझुन प्रजापति, प्रियंका यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 5825559606807611669

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item