जफराबाद में सपा की बैठक में भाजपा पर हुआ जोरदार प्रहार
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_265.html
जौनपुर।
जनपद के सिरकोनी क्षेत्र के हूंसेपुर गांव में युवा सपा नेता प्रमोद कुमार
के यहां सपाइयों ने कार्यकर्ता सम्मेलन एवं नुक्कड़ सभा किया जहां सांसद
तूफानी सरोज ने भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया। कार्यक्रम में जुटे दो
दर्जन प्रधानों से चुटकी लेते हुये उन्होंने पूछा कि आपके खाते में 80-80
लाख रूपय तो आ गये होंगे। गांव का विकास खूब हो रहा होगा लेकिन प्रधानों ने
कहा कि जो हम लोगों को पहले पैसा मिलता था, उसमें भी कटौती हो गयी है। साथ
ही प्रधानमंत्री आवास निर्माण के बहाने हम लोगों को शारीरिक व मानसिक रूप
से प्रताड़ित भी किया जा रहा है। सांसद तूफानी सरोज ने भाजपा सरकार को
जुमलेबाजों की सरकार बताते हुये उनसे सावधान रहने की अपील किया। पूर्व
डीजीसी राजेन्द्र टाइगर एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार के पास न कोई गिनती
है और न ही कोई मुद्दा है। वरिष्ठ नेता डा. जेपी सिंह ने कहा कि हमें इस
झूठी सरकार को 2019 में उखाड़ फेंकना है। इसके अलावा जय प्रकाश सहित तमाम
वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर रत्नाकर चौबे, समरनाथ यादव,
संजय, रमेश पाल, बसावन अग्रहरी, अनुराग शुक्ला, फिरकत खान, प्रधान बलिराम,
शिव कुमार, विनय कुमार, प्रमोद यादव सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता
उपस्थित रहे।