मार्च में खुलेगी बैक की शाखा
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_246.html
जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में प्राचीन ऐतिहासिक शिव मंदिर रोड पर जल्द काशी संयुक्त गोमती ग्रामीण बैंक की शाखा खुलेगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग कुमार वर्मा ने बताया कि विगत चार वर्षों से अनवरत प्रयास के चलते बैंक की शाखा खुलवाने में कामयाबी हासिल हो पाई है। सम्भवतः मार्च के प्रथम सप्ताह में बैंक सुचारु रूप से संचालित हो पाएगा। त्रिलोचन महादेव बाजार में मात्र एक बैंक होने के कारण उपभोक्ता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्र वासियों के विकट संकट को देखते हुए श्री वर्मा ने बाजार में एक और बैंक खुलवाने के लिए लखनऊ से लेकर वाराणसी जौनपुर तक अधिकारियों के आफिस का चक्कर लगाते रहे। अंततः बैंक खुलवाने के बाद ही श्री वर्मा ने राहत की सांस ली।