समय बहुमूल्य है, गति सीमा में चले
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_24.html
जौनपुर। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों के बारे में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक संभागीय परिवह अधिकारी प्रवर्तन सौरभ कुमार ने सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चलाने से पहले उसके टायर ब्रेक, स्टेयरिंग की जांच अच्छी तरह से कर लें। वाहन के सभी प्रपत्र लेकर ही वाहन संचालित करे। निर्धारित गति सीमा में वाहन संचालित करें। एआरएम रोडवेज ने बताया कि समय बहुत बहुमूल्य है। वाहन निर्धारित गति सीमा में ही चलायें। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अनिल कुमार राय ने बताया कि प्रतिबन्धित क्षेत्रों में हार्न न बजायें, बीमारी की हालत में वाहन न चलायें मानव रहित रेलवे क्रासिग पर अलग बगल देखकर ही क्रासिंग पार करे । यात्री मालकर अधिकारी मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार की मंशा है कि सडक पर दो पहिया वाहन चलाने वाले हेलमेट लगाकर ही चले और वाहन से सम्बन्धित समस्त प्रपत्र अपने साथ रखे । फोरमैन रोडवेज ने भी सडक सुरक्षा के नियमो के बारे मे पूरी जानकारी दी । कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि सडक सुरक्षा नियमो का पालन करे , और वाहन चलाते समय सावधानी बस्ते कार्यशाला मे वरिष्ठ सहायक जय सिंह , शुएबा खातून डी0 बी0 ए0 अजीत यादव, मोहम्मद जफर खान के आलावा इस कार्यशाला मे सैकडो लोग इस आयोजन से लाभन्वित हुए और सडक सुरक्षा सम्बन्धित पम्पलेट भी लोगों को जागरूक करने के लिए बांटे गये ।