बैटरी चालित रिक्शा की टक्क्रर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_224.html
जफराबाद।
बैटरी चालित रिक्शा की जोरदार टक्कर से गंभीर रूप से घायल बाइक सवार का
उपचार बी0एच0यू0 में चल रहा है, परन्तु इलाकाई पुलिस दोषी के विरूद्ध प्रथम
सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय तहरीर लेकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने
का आश्वासन दे रही है। जानकारी के अनुसार कि 45 वर्षीय राजीव कुमार गुप्ता
पुत्र मंशाराम गुप्त निवासी कस्बा केराकत जौनपुर जो कई वर्षो से कस्बा
जफराबाद के मोहल्ला नासही में स्थित अपनी ससुराल में परिवार सहित निवास कर
रहे हैं और सर्वाइकल रोग से पीड़ित है। बताया जाता है कि वे बीते रविवार को
जनपद मुख्यालय स्थित चिकित्सक से गरदन की सेकाई कराने के बाद अपनी पत्नी
रेनू गुप्ता के साथ बाइक से घर वापस लौट रहे थे, कि जफराबाद-जौनपुर मार्ग
पर स्टेशन पड़ाव लल्लापुर के पास सामने से आ रही बैटरी चालित रिक्शा ने
जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर बैठी रेनू दूर गिरकर घायल होने से बेहोश
हो गयी और बाइक सवार राजीव कुमार गुप्ता लहूलुहान हो गये और पैर बुरी तरह
क्षतिग्रस्त हो गये। सूचना पर पहुॅचे परिजनों ने तुरन्त उपचार हेतु दोनों
घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले गये, जहां पर चिकित्सकों ने घायल
राजीव की गंभीर स्थिति देख बी0एच0यू0 के लिए रेफर कर दिया और रेनू गुप्ता
का उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी। दूसरी ओर पुलिस जफराबाद पुलिस ने बैटरी
चालित रिक्शा का अपने कब्जे में ले लिया और दोषी के विरूद्ध एफ0आई0आर0
दर्ज करने की बजाय घायल राजीव गुप्ता के श्वसुर रामजी गुप्त से तहरीर लेकर
आवश्यक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दे रही है।