नशा युवाओं में बन गया है स्टेटस सिम्बल : विकास तिवारी
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_220.html
जौनपुर। डा0
राममनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना के
पंचम दिवसीय कार्यक्रम में बौधिक सत्र को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी
विकास तिवारी एडवोकेट ने नवयुवको में बढती हुई नशाखोरी के प्रति स्वयं
सेवको को सचेत करते हुए कहा की नशा युवाओं में स्टेट सिम्बल बनता जा रहा
है, युवाओं मे बढती नशाखोरी के कारण स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं के
साथ-साथ अपराध भी बढ़ रहा है ऐसे मे यह आवश्यक है की हिन्दुस्तान के युवाओं
में जागरूकता लायी जाय और नशा को जड से समाप्त करने के लिए संकल्प लिया
जाय,समाज में जागरूकता पैदा करके ही इस कुप्रवृत्ति पर अकुंश लगाया जा सकता
है, उन्होने इस अवसर पर नशा न करने के लिए व सामाज को नशामुक्त बनाने के
लिए स्वयं सेवकों को शपथ ग्रहण भी कराया, इस अवसर पर महाविद्यावय के
प्राचार्य डा0 रामकरन मिश्र, कार्यक्रम प्रभारी अजीत कुमार मिश्र, मंगला
प्रसाद यादव, परमानन्द मिश्र, संजय मौर्य आदि उपस्थित रहें ।