दो लाख रूपये डकार गये ग्रामप्रधान और अधिकारी

जौनपुर। ग्रामप्रधान और अधिकारियों की मिली भगत से सरकारी धन का बंदर बाट जारी है। इसका खुलासा हुआ है एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर हुई जांच में। महराजगंज ब्लाक पूराबलई गांव में हुई जांच मंे सामने आया है कि ग्रामप्रधान सचिव औ जेई ने करीब दो लाख रूपये का गबन का खुलासा हुआ है।
शिकायत मिलने पर गत दिनों उपायुक्त श्रम रोजगार से पूराबलई गांव में कराए गए विकास कार्यों की जांच कराई गई। स्थलीय जांच में यह बात सामने आई कि ग्राम प्रधान ने ग्राम सचिव और मापी करने वाले एई की मिलीभगत से जमकर शासकीय धन का दुरुपयोग किया है। उन्होंने जांच रिपोर्ट सोमवार को जिलाधिकारी को प्रेषित कर दिया है। उपायुक्त श्रम रोजगार कमलेश सोनी ने बतया कि महराजगंज ब्लाक के पूराबलई गांव के कार्यों की जांच किया। इस दौरान प्रधान, तत्कालीन ग्राम सचिव और मापी करने वाले एई की मिली भगत सामने आई। इन लोगों ने मिलकर शासकीय धन का 1 लाख 99 हजार 16 रुपये दुरुपयोग किया है, जिसकी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी गई है।

Related

news 779099902890188383

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item