एआरटीओ ने कार्यशाला में वाहन चालकों को दी जानकारी
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_200.html
जौनपुर।
जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्रांगण में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमांे
को लेकर कार्यशाला का आयोजन हुआ जहां सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी
प्रशासन/प्रवर्तन सौरभ कुमार ने सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दिया। साथ
ही बताया कि वाहन चलाने से पहले उसके टायर, ब्रेकर, स्टेयरिंग की जांच
अच्छी तरह से कर लेना चाहिये। वाहन के समस्त प्रपत्र लेकर ही वाहन संचालित
करें एवं निर्धारित गति सीमा में वाहन संचालित करें। वाहन चलाते समय मोबाइल
या ईयरफोन का प्रयोग न किया जाय। इसी क्रम में एआरएम रोडवेज केशरीनन्दन,
यात्री/माल कर अधिकारी मानवेन्द्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष जीआरपी संतोष
श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक आरपीएफ सुग्रीव सिंह, उपनिरीक्षक बलवंत सिंह, जय
प्रकाश सहित तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर जय सिंह,
शुएबा खातून, अजीत यादव, मो. जफर खान, मनीष राय, रमेश कुमार, राम अचल
मौर्य, रंजीत सिंह, सतीश तिवारी, गुंजन यादव, राजन राय सहित तमाम लोग
उपस्थित रहे।