गन्दगी से पटा है कोटि तीर्थ वराह धाम
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_184.html
जौनपुर । केंद्र व प्रदेश सरकार स्वच्छता को लेकर गंभीर है। देश स्वच्छ व स्वस्थ रहे । इस को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन योजना अमल में लाया गया है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अति महत्त्व कांक्षी योजना में से एक है। सूबे में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अति महत्वाकांक्षी योजना को आगे बढ़ाते हुए फरमान जारी किया। लेकिन आज भी न जाने ऐसे अधिकारी कर्मचारी है जो सरकार के फरमान को मानने को तैयार नहीं है सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे है ऐसे ही केराकत विकासखंड के ग्राम सभा रामगढ़ मे गोमती तट पर स्थित श्री भगवान वराह कोटि तीर्थ धाम की है जो गंदगी से पटा है। नियुक्त अधिकारी कर्मचारी शिकायत के बाद भी अनिभिज्ञ है। स्नान ध्यान पूजा पाठ के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भक्त गढ़ मंदिर पर आते जाते है। वे कहते है तीर्थ धाम है कि श्मशान घाट। मंदिर परिसर में कोणार्क फाइबर सीमेंट चादर कम्पनी बरामनपुर द्वारा जनहित में लगभग दस लाख की लागत से महिला काम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया है लेकिन सफाई के अभाव में चारों तरफ गंदगी ही गंदगी दिखाई देता है। जो स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है। ग्राम प्रधान अखिलेश चंद्र निलय सफाई कर्मियों की कार्यशैली पर नाखुश होने की बात कही।ऐतिहासिक पौराणिक तीर्थ धाम मे स्नान ध्यान पूजा पाठ करने वाले ग्रामीण,क्षेत्रीय लोग व दूर दराज से आने वाले भक्तगण घाट की सीढ़ी,परिसर में आए दिन गंदगी जमा रहने पर चिंतित रहते है।