सड़क हादसे में वृद्ध की मौत
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_181.html
जौनपुर। जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के रुधौली बाजार में सोमवार को सेंट्रल बैंक के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। ट्रैक्टर को पुलिस ने चालक सहित अपने कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि सरपतहां थाना क्षेत्र के कम्मरपुर गांव निवासी 65 वर्षीय लाल सिंह किसी काम से रुधौली बाजार आये थे कि सेंट्रल बैंक के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर समेत चालक को हिरासत में ले लिया।