नशीला पाउडर के साथ गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_17.html
जौनपुर। अपराधियो के विरूद्ध अभियान के तहत राजेश कुमार मिश्रा चैकी प्रभारी पुरानी व सगीर चैकी प्रभारी शकरमण्डी थाना कोतवाली ने नशीले पाउडर के सााि एक व्यक्ति को गिरफ्तार। पुलिस ने राज कुमार वर्मा पुत्र अशोक वर्मा निवासी हनुमान घाट थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 570 गाँजा नाजायज बरामद किया गया।