बाइक लूटने में नाकाम बदमाशों ने पीटा, घायल
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_165.html
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के डड़वा गांव के पास शनिवार की रात बाइक लूटने में नाकाम
बदमाशों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। मजीठी गांव निवासी गिरधारी
सरोज बदलापुर से घर आ रहे थे। डड़वा गांव के पास महराजगंज की तरफ से आ रहे
दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गिरधारी को लिया और बाइक छीनने लगे। दिलेरी
दिखाते हुए गिरधारी बदमाशों से भिड़ गया। संयोग से उसी वक्त बदलापुर की तरफ
से आ रहे बाइक सवार ने यूपी-100 पर सूचना दे दी। लूट में नाकाम बदमाशों ने
गिरधारी को मारपीट कर घायल कर दिया और भाग गए। पुलिस ने युवक को सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उपचार कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।