नौजवान छात्र संगठन ने किया शोकसभा
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_160.html
जौनपुर। नौजवान छात्र संगठन की बैठक गुरुवार को सद्भावना पुल स्थित नव दुर्गा मंदिर
में पर हुई जहां पर संगठन के प्रदेश महासचिव विकास पांडे के दादा जी का
निधन हो गया है जिस संगठन के तमाम पदाधिकारी के साथ 2 मिनट का मौन रखकर और
उनके दादा जी की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया इस मौके पर संगठन के
प्रदेश प्रभारी वरुण दूबे पूर्वांचल सह प्रभारी जयप्रकाश तिवारी के
जिलाध्यक्ष शिवम सिंह गौड़ा , रानू सिंह, अनीशा यादव ,अंशु , सौम्या यादव, विशाल
जायसवाल, अंकित ओझा और तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे