इलेक्ट्रानिक मीडिया संघ ने शोक सभा करके दी मनोज दुबे को श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_15.html
जौनपुर। इलेक्ट्रानिक मीडिया संघ
के बैनर तले बुधवार को पत्रकार यादवेंद्र दत्त दुबे मनोज दुबे की मौत पर शोकसभा अध्यक्ष सै.
हसनैन कमर दीपू की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर पत्रकारों ने दो मिनट का
मौन रखकर श्री दुबे को श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही शासन व प्रशासन से
मृतक के परिजन को 20 लाख रुपये आर्थिक मदद करने की मांग किया। शोकसभा में
वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, मो. अब्बास, अजीत सिंह,
राजन मिश्रा, विद्याधर राय विद्यार्थी, सै. अरशद अब्बास, अर्जुन यादव, मनोज
सिंह पटेल, कुंवर नीतिश, मसूद सिद्दीकी, सोहराब, वीरेन्द्र पाण्डेय, रामजी
जायसवाल सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे। शोकसभा का संचालन महामंत्री दीपक
सिंह ने किया।