अज्ञात बदमाशो ने जमकर बरसायी गोलियां ,एक युवक घायल

जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र आज एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंज उठा। इस वारदात में एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है दूसरा बाल बाल बच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भेजने के बाद बदमाशो की तलास में जुट गयी है।
रामपुर थाना निवासी आशीष सिंह 22 एवं विजय सिंह 26 जमालापुर बाजार से करीब 5.30 बजे पट्टी घर जा रहे थे। जैसे ही कजरीतारा के पास पहुंचे पीछे से बाईक सवार दो बदमाश साईड में पहुंचकर तमंचे से फायर झोक दिया जब तक वे सभलपाते बदमाशों ने  एक फायर और झोक दिया। पीछे बैठे आशीष को एक गोली कमर पर लगी जिससे दोनो बाईक समेत खेत मे जा गिरे। तभी रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने घायल को उठाकर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर चौकी प्रभारी अरूण मिश्रा घटना स्थल.पर पहचे और घायल को.लेकर जिला अस्पताल ईलाज के लिऐ ले गये। इस घटना में घायल के चाचा विजय सिंह का कहना है कि दोनो बदमाशों मे से एक को पहचानता हू दूसरा हेलमेट की वजह से नही पहचान सका। वही चौकी प्रभारी का कहना है कि घायल खतरे से बाहर.है।  इस घटना को.लेकर समूचे गांव में भय का माहौल.है। चार माह के अन्दर इस गांव मे.दो हत्याएं हो चुकी  है जिसमें घायल के चाचा जटाशंकर उर्फ बबलू एवं शिवम सिंह की अभी तक हत्या हुई थी ।

Related

news 5357567346780837324

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item