अज्ञात बदमाशो ने जमकर बरसायी गोलियां ,एक युवक घायल
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_148.html
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र आज एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंज उठा। इस वारदात में एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है दूसरा बाल बाल बच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भेजने के बाद बदमाशो की तलास में जुट गयी है।
रामपुर थाना निवासी आशीष सिंह 22 एवं विजय सिंह 26 जमालापुर बाजार से करीब 5.30 बजे पट्टी घर जा रहे थे। जैसे ही कजरीतारा के पास पहुंचे पीछे से बाईक सवार दो बदमाश साईड में पहुंचकर तमंचे से फायर झोक दिया जब तक वे सभलपाते बदमाशों ने एक फायर और झोक दिया। पीछे बैठे आशीष को एक गोली कमर पर लगी जिससे दोनो बाईक समेत खेत मे जा गिरे। तभी रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने घायल को उठाकर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर चौकी प्रभारी अरूण मिश्रा घटना स्थल.पर पहचे और घायल को.लेकर जिला अस्पताल ईलाज के लिऐ ले गये। इस घटना में घायल के चाचा विजय सिंह का कहना है कि दोनो बदमाशों मे से एक को पहचानता हू दूसरा हेलमेट की वजह से नही पहचान सका। वही चौकी प्रभारी का कहना है कि घायल खतरे से बाहर.है। इस घटना को.लेकर समूचे गांव में भय का माहौल.है। चार माह के अन्दर इस गांव मे.दो हत्याएं हो चुकी है जिसमें घायल के चाचा जटाशंकर उर्फ बबलू एवं शिवम सिंह की अभी तक हत्या हुई थी ।
रामपुर थाना निवासी आशीष सिंह 22 एवं विजय सिंह 26 जमालापुर बाजार से करीब 5.30 बजे पट्टी घर जा रहे थे। जैसे ही कजरीतारा के पास पहुंचे पीछे से बाईक सवार दो बदमाश साईड में पहुंचकर तमंचे से फायर झोक दिया जब तक वे सभलपाते बदमाशों ने एक फायर और झोक दिया। पीछे बैठे आशीष को एक गोली कमर पर लगी जिससे दोनो बाईक समेत खेत मे जा गिरे। तभी रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने घायल को उठाकर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर चौकी प्रभारी अरूण मिश्रा घटना स्थल.पर पहचे और घायल को.लेकर जिला अस्पताल ईलाज के लिऐ ले गये। इस घटना में घायल के चाचा विजय सिंह का कहना है कि दोनो बदमाशों मे से एक को पहचानता हू दूसरा हेलमेट की वजह से नही पहचान सका। वही चौकी प्रभारी का कहना है कि घायल खतरे से बाहर.है। इस घटना को.लेकर समूचे गांव में भय का माहौल.है। चार माह के अन्दर इस गांव मे.दो हत्याएं हो चुकी है जिसमें घायल के चाचा जटाशंकर उर्फ बबलू एवं शिवम सिंह की अभी तक हत्या हुई थी ।