जौनपुर। आज दीवानी न्यायालय परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति का असलहा गिरने से फायरिंग हो गया। संयोग
अच्छा था कि गोली किसी को न लगकर सीधे कोर्ट के दिवार में जा लगी। भरी
कचेहरी में गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद अधिवक्ताओ वादकारियों
में हड़कंप मच गया। उधर युवक अपना असलहा मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। सूचना
मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पिस्टल को अपने कब्जे में लेने के बाद
सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से असलहाधारी युवक की तलास में जुट गयी है। गोली
चलने से अधिवक्ताओ में भारी आक्रोश है। अधिवक्ता श्रीकांत श्रीवास्तव ने
कहा कि यहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी पीएसी बल तैनात किया गया है और
कोर्ट परिसर में असलहा लेकर आना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। उसके बाद भी
न्यायालय परिसर वह युवक कैसे असलहा लेकर आ गया। यह पूरी तरह से सुरक्षा
व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मी इसके जिम्मेदार है।
आज हुई इस वारदात से दीवानी न्यायालय के सुुरक्षा व्यवस्था की कलई खुल गयी है।