दिव्यागों के लिए लगेगा तहसीलों में शिविर

  जौनपुर । प्रभारी जिलाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि जिले मंे कतिपय ग्रामों में निवासरत दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र न बन पाने के कारण दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित यांेजनाआंे से अभी भी वंचित है । उन्होंने बताया गया कि सहायक उपकरण वितरण हेतु पात्रों के चिन्हांकन के लिए अपेक्षा की गयी है । दिव्यांगजनों की आवश्यकतानुरूप सहायक उपकरणों के चिन्हांकन एवं नवीन दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाणपत्र निर्गत करने हेतु जिले में तिथिवार तहसीलवारध्विकास खण्डवार विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विकास खण्ड-सिरकोनी 05 फरवरी को, विकास खण्ड-जलालपुर ,7 फरवरी को तहसील-केराकत 08 फरवरी को तहसील- बदलापुर फरवरी तहसील मछलीशहर 12 फरवरी, तहसील-शाहगंज 13 फरवरी तहसील -मड़ियाहू 14 फरवरी को प्रात 10 बजे से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सहायक उपकरणों हेतु पात्रता से सम्बन्धित अभिलेखों  दिव्यांग प्रमाणपत्र निर्गमन हेतु  वोटर आई.डी. राशन कार्ड, आधारकार्ड एवं बैंक खाता की छायाप्रति के साथ सम्बन्धित विकास खण्ड, तहसील परिसर, शिविर स्थल पर दिव्यांगजनों की उपस्थित सुनिश्चित कराने एवं आयोजित शिविर के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु अनुश्रवण करते हुए सम्बन्धित ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों, रोजगार सेवकांेध्सफाई कर्मचारियों को निर्देश जारी करना सुनिश्चित करें। शिविर स्थल पर सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में कार्यरत लेखपालों की उपस्थिति भी सुनिश्चित करवायें, ताकि कृत्रिम अंगध्सहायक उपकरण के आवेदनपत्रों पर आय का अंकन किया जा सके। शिविर स्थल पर स्वच्छ पेयजल, मेडिकल बोर्ड, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आगन्तुकों के बैठने के लिए कुर्सी, मेज, टेन्ट आदि की व्यव्था करना सुनिश्चित करें।

Related

news 9013587982659120898

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item