हजरत फात्मा जहरा दुनिया की औरतो के लिए आर्दश हैः मौलाना नासिर मेंहदी खां

जौनपुर। आज कचगाँव सादाते मसौदा के इमामबाड़ा हाजी मौलाना सै0 मोहम्मद हसन (मौलाना मन्जिल) में एक मजलिस को सम्बोधित करते हुये मौलाना नासिर मेंहदी खां साहब प्राध्यापक हामिदुल मदारिस पिहानी हरदोई ने कहा कि हजरत मोहम्मद (स0 अ0 व0 व0) की बेटी हजरत फातमा ज़हरा (स0अ0) दुनिया की औरत को लिये आर्दश है उन्होने कहा कि पश्चिमी संस्कृति ने आज औरत के सम्मान एवं प्रतिष्ठा को गिरा दिया है। मौलाना ने कहा कि औरतों को जो अधिकार इस्लाम में दिये गये है उसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता अगर दुनिया की औरतें इस्लाम की शिक्षाओं को अपना आर्दश बना ले तो उनकी दुनिया सवर जाय उन्होंने कहा कि इस्लाम में माता-पिता के सम्मान को बहुत महत्व दिया गया है लेकिन आज परिवार टूट रहे है। उपभोक्ता वादी संस्कृति ने इंसान को परिवार के प्रति लापरवाह बना दिया है सिर्फ इंसान पैसा कमाने की फिक्र में लगा हुआ है वो परिवार के प्रति उदासिन रहता है इन सब बातो से अगर नेजात हासिल करना है तो इस्लाम की शिक्षाओं को अपनाना होगा। अन्त में मौलाना ने फात्मा ज़हरा (स0अ0) की शहादत पर प्रकाश डालते हुये उनके मसायब को पढ़ा जिसको सुनकर उपस्थित जनो में कोहराम मच गया। इस मजलिस में सोज़खानी व उनके साथियों ने की व शायरे अहलेबैत (अ0स0) शोला जौनपुरी, मौलाना बाकर मेंहदी, अहसन जौनपुरी, ने कलाम प्रस्तुत किया एवं मोमीना बीबी के लिए उपस्थित जनो ने सूरअेफातेहा पढ़ी। उक्त अवसर पर मौलाना मोहम्मद अहमद जैदी, इम्दाद मेंहदी, मुन्तजिर मेंहदी, लल्लन खां, जावेद जैदी, असलम नकवी, समाज सेवी ए. एम. डेज़ी, मो0 मुस्लिम हीरा, शाकिर वास्ती, जहीर आब्दी, नबील जैदी, कुमैल हुसैनी इत्यादि उपस्थित थे।

Related

news 3652072023932596905

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item