विधायक के वाहन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत , दूसरा गम्भीर

जौनपुर। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के उन्चनी कला गांव के पास मड़ियाहूं की विधायक लीना तिवारी के वाहन के चपेट में आकर साईकिल सवार हाईस्कूल के एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी। इस हादसे से गुस्साएं ग्रामीणो ने विधायक की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ करने के बाद चक्का जाम कर दिया। ग्रामीणो के आक्रोश को देखते हुए वाहन पर सवार विधायक पुत्र और ड्राईबर समेत सभी लोग फरार हो गये। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मोर्चा सम्भाल लिया है।
मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के कैलावर गांव के निवासी शुभम यादव हाई स्कूल का छात्र था। आज वह पहली पाली में रामदयालगंज बाजार में स्थित महाराणा प्रताप इण्टर कालेज में परीक्षा देने के बाद वह अपने एक रिश्तेदार के घर पर रूक गया। उसके बाद मोटर साईकिल से वह घर के लिए निकला था। जैसे ही वह उंचनी कला गांव के पास पहुंचा था कि इसी बीच विपरित दिशा से आज रही विधायक लीना तिवारी के वाहन से जोरदार टक्कर हो गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद वाहन पर सवार विधायक पुत्र सात्विक तिवारी उनके चार साथी और ड्राईबर वाहन छोड़कर फरार हो गया। उधर आक्रोशित जनता उनके वाहन पर पत्थराव करके छतिग्रस्त करने के बाद चक्का जाम कर दिया। आक्राशित जनता की मांग है विधायक और उनके पुत्र मौके पर आये तभी जाम समाप्त किया जायेगा।
उधर मौके पर मौजूद एसडीएम समेत भारी पुलिस बल समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे है लेकिन जनता अपनी मांगो पर अड़ी हुई। एसडीएम ने कहा कि पीड़ित परिवार के परिजनो को मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलाई जायेगी।

Related

crime 5269716167960883805

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item