समाजसेवी सरदार तरनजीत सिंह ने किया शरीर दान
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_105.html
जौनपुर।
जी.एन.एफ. सोसाइटी के अध्यक्ष व समाज के प्रति सजग रहने वाले समाजसेवी
सरदार तरनजीत सिंह ने मरणोपरांत अपना शरीर जरूरतमंदों को दान करने का फैसला
किया है। समय-समय पर जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने वाले श्री सिंह ने बताया
कि उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शरीर रचना विभाग में अपने
मृत्युपरान्त शरीर को संस्था को देने और जरूरतमंदों की मदद के लिये अपना
ज्ञापन सौंपा। समाज के प्रति एक अच्छी और नेक दिल सोच रखने वाले श्री सिंह
ने बताया कि उन्होंने शरीर रचना विभाग चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी
हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी को शपथ पत्र देते हुये अनुरोध किया कि मेरे
मरने के बाद पार्थिव शरीर को रचना विभाग या निकटतम चिकित्सा विज्ञान
संस्थान केा सुपुर्द कर दिया जाय। मेरे मृत शरीर को चिकित्सा, शिक्षा एवं
अनुसंधान की प्रगति के लिये जो भी तरीका सबसे अधिक लाभकारी माना जाय,
इस्तेमाल किया जाय।