कुपोषण मुक्त गाँव बनाने के लिए सरकार कटिबद्ध
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post.html
खुटहन। (जौनपुर ) राज्य सरकार प्रदेश में मातृ, शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी लाने
तथा बाल पोषण में सुधार लाने हेतु कटिबद्ध है। जिले में 52 .7 प्रतिशत
कुपोषण की दर है। अप्रेल तक कुपोषण मुक्त गांव करने की जिम्मेदारी संबंधित
विभाग को दी गई है । उक्त बातें बुधवार को क्षेत्र के गौसपुर गांव में
कुपोषण की रोकथाम हेतु चलाई जा रही योजनाओं की निरीक्षण के बाद लोगों को
सम्बोधित करते हुए उप परियोजना निदेशक आत्मा डॉ0 रमेश चंद्र यादव ने कही।
उन्होंने कहा कि कुपोषण की रोकथाम के लिए राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत गोद
लिए गाँवो तथा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत घोषित ओ0 डी0 एफ0 गाँवो को
प्राथमिकता देते हुए जिले के गाँवो को कुपोषण मुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने
बाल विकास परियोजना के कार्यकत्रियों को अति कुपोषित बच्चों को जिले स्तर
पर एन0 आर0 सी0 पर भेजवाने का निर्देश दिया। जहाँ समुचित उपचार मिलने से
बच्चे स्वास्थ्य हो जाएगे।
इस मौके पर प्रभारी सीडीपीओ सरोज सिंह, सुपरवाइजर सुदामा देवी, आंगनवाड़ी बीना, मंजू, कंचन, रामप्रेम यादव, सुवेदार यादव, जवाहरलाल, प्रमोद, सचिन आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रभारी सीडीपीओ सरोज सिंह, सुपरवाइजर सुदामा देवी, आंगनवाड़ी बीना, मंजू, कंचन, रामप्रेम यादव, सुवेदार यादव, जवाहरलाल, प्रमोद, सचिन आदि मौजूद रहे।