कलेक्ट्रेट में रक्तदान शिविर लगा, 68 लोगों ने किया रक्तदान
https://www.shirazehind.com/2018/02/68.html
जौनपुर।
कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित प्रेक्षागृह में आकांक्षा समिति द्वारा रक्तदान
शिविर का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने
फीता काटकर किया। तत्पश्चात उन्होंने रक्तदान कर रहे सूचना विभाग के अवनीश
यादव, केके यादव, लेखपाल संघ के अध्यक्ष कृष्णानन्द पाण्डेय, स्वास्थ्य
विभाग के पंकज कुमार को प्रोत्साहित किया। साथ ही कहा कि मेरा भी मन है
रक्तदान करने का परन्तु मैं अभी 24 नवम्बर को मथुरा में ब्लड डोनेेट करके
आया हूं जिससे अभी ब्लड डोनेट नहीं कर सकता। उन्होंने सभी रक्तदान करने
वालों से कहा कि अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिये प्रेरित किया जाय।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओपी सिंह ने बताया कि एक स्वस्थ आदमी 3
माह बाद पुनः रक्तदान कर सकता है। अन्त में रक्तदान करने वालों को प्रमाण
पत्र दिया गया। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शनी ने
बताया कि आज ब्लड डोनेट में जिले के बीएसए कार्यालय के कर्मचारी, शिया
कालेज की छात्राएं, मोहम्मद हसन कालेज के छात्रों सहित विभिन्न कर्मचारी व
आमजन मिलाकर कुल 68 लोग रहे। इस अवसर पर डा. एसके यादव, तहसीलदार मायाराम,
डा. सायन दास, डा. चन्द्र प्रकाश, संजय उपाध्याय, साकेत कुमार, अंकित राय,
शालिनी मौर्या सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।